published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा प्रदाता कंपनी रूट मोबाइल लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) नौ सितंबर को खुलेगा। कंपनी ने आज यहां कहा कि 11 सितंबर को बंद होने वाल इस आईपीओ के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर का प्राइस बैंड 345 रुपये से 350 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/foreign-exchange-reserves-increased-by-3-88-billion/
जिसमें 240 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगें जबकि 360 करोड़ रुपये के शेयर प्रवतर्क जारी करेंगे। प्रवर्तकों में संदीप कुमार गुप्ता और राजदीप कुमार गुप्ता की बराबर हिस्सेदारी है। 40 शेयरों के लिए न्यूनतम बोली लगानी होगी और आगे इसी गुणांक में बोली लगेगी। एंकर इन्वेस्टर के लिए बोली की तिथि 8 सितंबर होगी। गौरतलब है कि रूट मोबाइल के ग्राहकों में सोशल मीडिया कंपनियों, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनियों, विमानन, खुदरा कारोबार, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, स्वास्थ्य सेवा, हॉस्पिटैलिटी और दूरसंचार क्षेत्र में दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियां एवं संगठन शामिल हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/