published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
नयी दिल्ली,(वार्ता): दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के आगामी चुनाव में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डा सी के खन्ना के ग्रुप ने रोहन जेटली को अध्यक्ष पद के लिए समर्थन देने का फैसला किया है। सी के खन्ना ग्रुप के प्रवक्ता और डीडीसीए के पूर्व निदेशक मंजीत सिंह ने बताया कि रोहन जेटली के साथ हुई कुछ बैठकों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उनके पास क्रिकेट और डीडीसीए के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण और योजना है।
यह भी पढ़े-https://sindhutimes.in/akshara-is-bringing-a-song-swagat-hai-shri-ram/
उनके दृष्टिकोण और योजनाओं को सुनने के बाद ग्रुप को यह विश्वास हो गया कि अध्यक्ष पद के लिए रोहन जेटली एक आदर्श और उपयुक्त उम्मीदवार हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए ग्रुप ने श्रीमती शशि खन्ना को मैदान में उतारने का फैसला किया है। चार निदेशकों (सदस्य अपेक्स काउन्सिल) के पदों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/