published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): देश में वाहनों की बिक्री में गिरावट का क्रम जुलाई में भी जारी रहा और एक साल पहले की तुलना में इसमें 36 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई। वाहन डीलरों के महासंघ (फाडा) के आज जारी आँकड़ों के अनुसार, जुलाई में देश में कुल 11,42,633 वाहनों का पंजीकरण हुआ जो जुलाई 2019 के 17,92,879 की तुलना में 36.27 फीसदी कम है। हालाँकि जून के मुकाबले स्थिति में सुधार देखने को मिली। फाडा के अध्यक्ष आशीष हंसराज काले ने कहा कि धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों में तेजी के साथ जून की तुलना में जुलाई में वाहनों के पंजीकरण के आँकड़े बेहतर रहे हैं। साल-दर-साल आधार पर अब भी गिरावट जारी है। बाजार की स्थिति अब भी राष्ट्रीय स्तर पर वास्तविक माँग को नहीं दर्शा रही है। पिछले साल के कमजोर आँकड़ों के बावजूद खुदरा बिक्री में बड़ी गिरावट जारी है। दुपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 37.47 प्रतिशत लुढ़ककर 8,74,638 इकाई रह गई।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/rupee-strong-by-three-paise/
यात्री वाहनों की बिक्री 25.19 फीसदी, वाणिज्यिक वाहनों की 72.18 फीसदी और तिपहिया वाहनों की 74.33 प्रतिशत गिरकर 15,132 इकाई रह गई। वहीं, अच्छे मानसून से ट्रैक्टरों की बिक्री 37.24 प्रतिशत बढ़कर 76,197 इकाई हो गई। फाडा ने बताया कि ग्रामीण बाजार में बिक्री बढ़ रही है। मानसून की अच्छी प्रगति का ग्रामीण इलाकों में दुपहिया वाहनों, ट्रैक्टरों और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पर सकारात्मक असर पड़ा है। उसने बताया कि बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ वाहनों के लिए ऋण देने में सावधानी बरत रही हैं। वाणिज्यिक वाहनों, तिपहिया और दुपहिया वाहनों के लिए ऋण की हिस्सेदारी में 10 से 15 फीसदी की कमी आई है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/