published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
बहराइच,(ST News): उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारत नेपाल सीमा के रुपईडीहा बार्डर स्थित बीओपी पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दो शातिर बदमासों को गिरफ्तार करके उनके पास से 70 लाख 90 हजार रूपये का प्रतिबंधित सामान बरामद किया है। सशस्त्र सीमा बल 42 वी वाहिनी के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेपाल से दो लोग अवैध रूप से प्रतिबंधि सामान भारत की ओर लाने वाले है जिसको वह भारतीय बाजार में बेचा जाना है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते गए तत्काल जवानों की एक टीम गठित की गयी और बताए गए स्थान पर टीम ने घेरा बन्दी कर इंतजार करने लगे।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/from-the-domestic-stock-markets-rise-today-surge-in-the-rupee/
उन्होंने बताया कि कुछ ही समय बाद नेपाल सीमा की ओर से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिनको रोक कर पूछ ताछ करते हुए उनकी जामा तलाशी लेने पर उनके पास से दो किलो 230 ग्राम नाजायज चरस, दो बारा सिंघा सींघ, दो 12 बोर का कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों को तथा उनके पास बरामद माल के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिये रुपईडीहा पुलिस को सौंप दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमरुद्दीन पुत्र हसमत खान, निवासी बनकुटी गांव, थाना रुपईडीहा और मोईनुद्दीन पुत्र वली मोहम्मद, निवासी इमामगंज, थाना खैरीघाट के रूप में हुई। इस मामले में रुपईडीहा थाने में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/