published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
नयी दिल्ली (वार्ता):देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,175 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 64.24 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि कोरोना संक्रमिताें के समुचित चिकित्सकीय प्रबंधन तथा अस्पताल संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से देश में कोरोना रिकवरी दर सुधार पर है। यह लगातार पांचवां दिन है,जब प्रतिदिन कोरोना मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 30 हजार से अधिक है।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/owaisi-questioned-modi-for-visit-ayodhya/
मंत्रालय का कहना है कि कोरोना संक्रमण के व्यापक प्रसार से पहले संक्रमिताें की पहचान के लिए जांच की गति तेज करने की दिशा में केंद्र और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों के सम्मिलित प्रयास तथा एम्स दिल्ली की विशेषज्ञ टीम द्वारा राज्यों के अस्पतालों को मरीजों के प्रबंधन पर दी जाने वाली सलाह और कोरोना प्रभावित राज्यों में केंद्रीय दल के दौरे रंग लाये हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल संक्रमण के 4,96,988 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण के सक्रियों मामलों तथा कोरोना मुक्त व्यक्तियों की संख्या का फासला बढ़कर 4,55,755 हो गया है। देशभर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,874 नये मामलों की पुष्टि हुई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 .50 लाख के पार हाे गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 8,706, तमिलनाडु में 5,723, आंध्रप्रदेश में 3,527, पश्चिम बंगाल में 2,166, कर्नाटक में 1,847, बिहार में 1,715, तेलंगाना में 1,577, दिल्ली में 1,497, असम में 1,362 और गुजरात में 1,015 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/