यूपी में नये संक्रमितों से अधिक स्वस्थ होने वालों की संख्या

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़ हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ(ST News): उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होने से जानलेवा वायरस पर काबू पाने की उम्मीद बढ़ती जा रही है हालांकि पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 95 मरीजों की मृत्यु ने सरकार की चिंता बढायी है। राज्य में टेस्टिंग में इजाफा होने के साथ नये मामले मिलने की रफ्तार में विशेष कमी नहीं आयी है लेकिन कोरोना की जंग जीतने वालों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी ने सरकार और चिकित्सकों के बीच जानलेवा वायरस पर प्रभावी नियंत्रण पाने की आशा को बलवती कर दिया है। पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 4991 नये मरीज प्रकाश में आये जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 5863 रही जिसके चलते राज्य में एक्टिव मरीजों की तादाद कल के मुकाबले कम हुयी जो 48 हजार 511 थी।

यह भी पढ़ें– https://sindhutimes.in/bundelkhands-thirst-will-quench-with-israels-help/

राज्य में अब तक एक लाख 21 हजार 90 मरीज कोरोना को हरा चुके है वहीं 2733 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 796 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी जबकि 1014 स्वस्थ भी हुये और 11 की मौत हो गयी। जिले में फिलहाल 6705 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कानपुर में 348 नये मरीज मिले जबकि 595 ने कोरोना काे हरा दिया वहीं नौ ने दम तोड़ दिया। जिले मेे सबसे ज्यादा 334 मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है वहीं 3825 का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रयागराज में कोरोना के 319,गोरखपुर में 186,वाराणसी में 147,देवरिया में 119,अलीगढ़ में 106 , मुरादाबाद में 96,बरेली में 92,झांसी में 92,कुशीनगर में 90,बलिया में 83 नये मरीज मिले वहीं वाराणसी में 308, बलिया में 213,प्रयागराज में 297,झांसी में 132,आजमगढ में 115 मरीज स्वस्थ हुये।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/