बहराइच में फिरौती की मांग पूरी नही होंने पर छात्र का अपहरण के बाद हत्या

बहराइच

Published by Aprajita

यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/bilhaur-region-of-kanpur-in-uttar-pradesh/

बहराइच;उत्तर प्रदेश में बहराइच के मटेरा क्षेत्र में 30 लाख रूपये के फिरौती की मांग पूरी नही होने पर बदमाशों ने एक छात्र का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी।परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों ने फिरौती की खातिर छात्र का अपहरण करने के बाद उसकी नृशंस हत्या कर दी। परिजनों से शुक्रवार की रात फोन कर 30 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई थी। शनिवार सुबह छात्र का शव पड़ोसी श्रावस्ती के सोनवा इलाके में नहर में पड़ा मिला। ।पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने शनिवार को यहां बताया कि मटेरा क्षेत्र के मझौली निवासी दलित पूर्व ग्राम प्रधानओंकार नाथ का पुत्र वेद प्रकाश चौधरी (12) कक्षा पांच का छात्र था। वह ट्यूशन पढ़ने के लिए तिलक इंटर कॉलेज मटेरा में राम आशीष पांडे के यहां रोज जाता था। गत 29 अक्टूबर को वह ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला लेकिन घर नहीं लौटा।परिजनों ने इसकी शिकायत थाना मटेरा पर अपराध संख्या 170/20 धारा 363 आईपीसी में दर्ज कराई। छात्र की तलाश के लिए टीमें गठित थी।उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने श्रावस्ती में मल्हीपुर क्षेत्र के टंडवा निवासी राबिया पत्नी नौशाद के यहां दबिश दी। पता चला कि छात्र को कलीम पुत्र हसन मोहम्मद निवासी मझौली थाना मटेरा 29 अक्टूबर रात को लेकर आया था और अगले दिन उसे मार दिया था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को उसने अपने रिस्तेदार इसरार के सहयोग से श्रावस्ती क्षेत्र में ही एक बोरे में भरकर फेंक दिया। पुलिस ने इसरार की निशानदेही पर शव को बरामद किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *