Rajasthan Panchayat Election Result 2021: आज होगा बड़ा फैसला, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम करेगी, किसके सर सजेगा जीत का सेहरा

राष्ट्रीय

सभी पंचायत समितियों के चुनाव की मतगणना (Rajasthan Panchayat Election Result) राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में दो पारियों में होगी.

Jaipur : पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य का ताज किससे सिर सजेगा, आज इसका फैसला हो जाएगा. जयपुर जिले में 22 पंचायत समितियों में कुल 442 पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद की 51 सीटों के लिए तीन चरणों में हुए चुनाव में मतपेटियों में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा आज खुलेगा.

सभी पंचायत समितियों के चुनाव की मतगणना (Rajasthan Panchayat Election Result) राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में दो पारियों में होगी. पहली पारी की काउंटिंग में सुबह 9 बजे से पंचायत समिति सदस्यों की और दूसरी पारी की मतगणना दोपहर 1 बजे से जिला परिषद सदस्यों की होगी.

जिला परिषद और पंचायत समिति आम चुनाव (Panchaytiraj Election) में ताल ठोकने वाले प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा आज 9 बजे खुलेगा. जयपुर जिला परिषद के 51 वार्डों में 128 प्रत्याशियों और 22 पंचायत समिति में 442 वार्डों में 1242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम करेगी. राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज महाविद्यालय के स्ट्रॉग रूम में बंद ईवीएम का ताला खुलेगा तो कईयों की चेहरे पर शिकन और कईयों के चेहरें पर मुस्कान होगी. इन तमाम व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन (Rajasthan Panchayat Election) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
जयपुर में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव तीन चरणों में संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी. सभी पदों के लिए शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि माना जा रहा है कि दोपहर 1 बजे के बाद परिणामों की तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि पंचायत चुनाव की काउंटिंग (Rajasthan Gram Panchayat Elections) कल दो पारियों में होगी. राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में पहली पारी की काउंटिंग में सुबह 9 बजे से पंचायत समिति सदस्यों की होगी.

दूसरी पारी की मतगणना जिला परिषद सदस्यों की होगी
पंचायत समिति की मतगणना पूरी होने के बाद दूसरी पारी की मतगणना जिला परिषद सदस्यों की होगी. उन्होंने बताया कि सभी काउंटिंग रूम में आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. मतगणना स्थल में सुबह 7 से 8.50 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. स्ट्रॉग रूम सुबह 8.30 बजे पर्यवेक्षक की मौजूदगी में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अभ्यर्थी या एजेंट की उपस्थिति में खोले जाएंगे. यहां सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना के बाद ईवीएम की काउंटिंग होगी. दोपहर 1 बजे से पहले पंचायत समिति सदस्यों के रिजल्ट जारी हो जाएंगे और इसके बाद जिला परिषद सदस्यों की मतगणना व परिणाम जारी होंगे.

क्या बोले जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा के मुताबिक जयपुर जिले की 22 पंचायत समितियों के 442 वार्डो के 1242 प्रत्याशियों और जिला परिषद के 51 वार्डों में 128 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 335 टेबलों पर होगा. कॉमर्स कॉलेज में पंचायत समिति गोविंदगढ, किशनगढ-रेनवाल, जोबनेर, सांभरलेक, दूदू, मौजमाबाद, फागी,माधोराजपुरा, सांगानेर, चाकसू, कोटखावदा तुंगा, बस्सी, आंधी और जमवारामगढ पंचायत समिति के 283 वार्डों और जिला परिषद के 33 वार्डों की मतगणना 15 कमरों में 232 टेबलों पर होगी. इसी तरह राजस्थान कॉलेज में झोटवाडा, जालसू, आमेर, शाहपुरा, विराटनगर, पावटा, कोटपूतली पंचायत समिति के 163 वार्ड और जिला परिषद के 18 वार्डों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 7 कक्षों में 103 टेबलों पर होगा.