published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और दो बार की विजेता आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान रह चुके गौतम गंभीर ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का अचानक स्वदेश लौट जाना टीम के लिए कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं है और अब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरना चाहिए। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स शो क्रिकेट कनेक्टेड से कहा, “रैना का इस तरह आईपीएल छोड़कर स्वदेश लौट जाना एक बड़ा नुकसान है लेकिन जिस तरह चेन्नई टीम में अच्छे खिलाड़ियों की संख्या मौजूद है उसे देखकर मुझे नहीं लगता कि यह कोई बहुत बड़ा नुकसान है। टूर्नामेंट में दो टीमें चेन्नई और मुंबई इंडियंस ऐसी हैं जिनके पास सबसे ज्यादा गहराई है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/dispute-between-raina-and-dhoni-over-the-room/
बेशक रैना आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं चाहे वह चेन्नई की तरफ से खेले हों या फिर गुजरात टीम की तरफ लेकिन चेन्नई टीम के पास इतनी गहराई है कि रैना के इस आईपीएल से हट जाने से तीन बार की विजेता टीम को कोई परेशानी नहीं होगी।” उल्लेखनीय है कि आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रैना निजी कारणों का हवाला देते हुए दुबई से स्वदेश लौट गए हैं। इस बार आईपीएल का आयोजन कोरोना के चलते संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक हो रहा है। गंभीर ने कहा कि यदि यह स्थिति अन्य फ्रैंचाइजी के लिए होती तो यह बड़ा नुकसान होता लेकिन चेन्नई और मुंबई जैसी टीमों के लिए नहीं जिनके पास काफी गहराई है। टीम के पास भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है इसलिए यह उतना बड़ा नुकसान नहीं है जितना समझा जा रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि रैना के लौट जाने के बाद कप्तान धोनी को अब नंबर तीन पर उतरना चाहिए क्योंकि टीम को शीर्ष क्रम पर एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत होगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/