Modi wrote a letter to Raina, saying that he did not want to use the term retirement for Raina as he was too young and energetic to retire..Modi wrote a letter to Raina, saying that he did not want to use the term retirement for Raina as he was too young and energetic to retire..
published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय ऑलराउंडर सुरैश रैना को पत्र लिखकर उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा है कि वह रैना के लिए संन्यास शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहते क्योंकि वह संन्यास लेने के लिए काफी युवा और ऊर्जावान थे। रैना ने इसके लिए श्री मोदी का आभार व्यक्त किया। 33 वर्षीय रैना ने गत 15 अगस्त को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। श्री मोदी ने इसके बाद रैना को भी दो पन्ने का पत्र भेज भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा और भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने इससे पहले बुधवार को धोनी को भी पत्र लिख भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की थी।
प्रधानमंत्री ने रैना के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “मैं संन्यास शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता क्योंकि आप संन्यास लेने के लिए काफी युवा और ऊजार्वान थे। अपने क्रिकेट करियर में कई बार आपको चोटिल होने जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन हर बार आपने उन चुनौतियों का मुकाबला किया और वापसी की।” श्री मोदी ने कहा, “पीढ़ियां न सिर्फ आपको एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में याद करेंगी बल्कि एक उपयोगी गेंदबाज के तौर पर भी आपकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/there-is-no-threat-to-virats-captaincy-in-rcb-churiwala/
आप एक ऐसे गेंदबाज थे जिस पर कप्तान मुश्किल समय में भरोसा कर सकता था। आपकी फील्डिंग भी बेहतरीन थी। इस दौर के कुछ सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय कैचों में आपका नाम आता है। आपने अपनी फील्डिंग से जितने रन बचाए हैं उनका हिसाब करने में काफी दिन बीत जाएंगे।” प्रधानमंत्री ने 2011 विश्वकप के क्वार्टरफाइनल में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रैना द्वारा नाबाद 34 रन की महत्वपूर्ण पारी को भी याद किया। उन्होंने कहा, “2011 विश्वकप में भारत आपके योगदान को नहीं भूल सकता, विशेषकर बाद के मुकाबलों में। मैंने क्वार्टरफाइनल में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आपको खेलते हुए देखा था।आपकी पारी ने टीम की जीत में अहम रोल निभाया था।” श्री मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे। श्री मोदी ने कहा, “मैं विश्वास से यह बात कह सकता हूं कि आपके प्रशंसक आपके कवर ड्राइव को मिस करेंगे जिसे भाग्य से मैंने उस दिन अहमदाबाद मुकाबले में देखा था।
रैना आप हमेशा टीम भावना का पर्याय बनेंगे। आपने व्यक्तिगत गौरव के लिए नहीं बल्कि अपनी टीम के गौरव और भारत के सम्मान के लिए खेला।” प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान और महिला सशक्तिकरण में रैना के समर्थन की भी सराहना की। रैना ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री का पत्र रिट्वीट कर उनका आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “जब हम हम देश के लिए खेलते हैं तो अपना खून और पसीना देते हैं। इसके बदले देश के लोगों द्वारा और यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री के प्यार किए जाने से बेहतर कोई सराहना नहीं है। प्रशंसा और शुभकामनाओं के शब्दों के लिए शुक्रिया, पीएम नरेंद्र मोदी जी। मैं इसे कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं। जय हिंद।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/