पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

लखनऊ (ST News): मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी दी है । विभाग के अनुसार राज्य के दोनों हिस्सों में तेज बरसात होगी और बिजली गिरने की आशंका है । पिछले चौबीस घंटे में बाराबंकी,रायबरेली,कतरनियाघाट ,बलिया,फतेहपुर और हमीरपुर में पांच सेंटीमीटर वारिश रिकार्ड की गई ।

यह भी पढ़ें–https://sindhutimes.in/malaika-told-fans-wear-mask/

राजघानी लखनऊ में भी कल दोपहर से रूक रूक कर बरसात हो हो रही है जिससे उमस और गर्मी कम हो गई है तथा मोसम सुहावना हो गया है ।
इटावा में सबसे अधिक 38 डिग्री तानमाप रिकार्ड किया गया । मुरादाबाद ,लखनऊ, कानपुर में रात के तापमान में गिरावट आई है ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/