published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि सरकार के ऑनलाइन कॉमर्स पोर्टल गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस – जीईएम पर रेल विभाग भी खरीदारी करेगा। श्री गोयल ने यहां राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीदारी सम्मेलन के चौथे संस्करण का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेलवे की खरीद प्रक्रिया को बहुत जीईएम से जोड दिया जाएगा।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/no-financial-crisis-due-to-suspension-of-agreement-with-vivo-ganguly/
सम्मेलन को वीडियो के जरिए संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि सरकारी खरीद में जीईएम भारी परिवर्तन ला रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक विक्रेताओं और क्रेताओं से जीईएम से जुडने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे धन और समय की बचत होगी जो राष्ट्र के निर्माण में व्यय किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि जीईएम पर सरकारी खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता,कुशलता और सरलता आयी है। सभी सूचनाऐं एक स्थान पर उपलब्ध है और सरकार ने ऐसे कदम उठायें है जिससे आपूर्तिकर्ताओं को समय पर भुगतान किया जा रहा है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/