रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने किया ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का समर्थन

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): भारतीय रेलवे ने भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई नई पहल ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का पूरी तरह से सहयोग करने का फैसला किया है। यह आयोजन 15 अगस्त से शुरू हुआ है और दो अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगा। इस पहल को फिट इंडियन मूवमेंट के तत्वाधान में किया जा रहा है। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव प्रेमचंद लोचब ने इसकी पहल कर दी है और युवा खिलाड़ियों को फिट इंडिया अभियान से जोड़ने के लिए खुद मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने इसके लिए 10 दिनों में 100 किमी दौड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके बाद भारतीय रेलवे के विख्यात पहलवान बजरंग पुनिया, राजबीर छिकारा, अर्जुन अवार्डी पहलवान कृपाशंकर सहित अनेक पहलवानों ने इस मुहिम की शुरुआत कर दी । ‘फिट इंडिया रन’ की कल्पना सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के नियम का पालन करते हुए राजबीर छिकारा सुनसान सड़क पर दौड़ लगाते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं तो वहीं बजरंग पुनिया वीडियो क्लिप में ट्रैक पर दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संदेश ही प्रेषित कर रहे हैं। खुद को फिट रखने की अपरिहार्य आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यास करने की सलाह रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के पहलवान दे रहे हैं। इस रन में एक व्यक्ति अपने अनुकूल समय पर अपनी पसंद के किसी मार्ग पर दौड़/चल सकता है। ऐसे रन/वॉक के दौरान कोई विश्राम (ब्रेक) भी ले सकता है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/dhoni-should-have-retired-from-the-field-inzamam/

असल में, इसमें हर कोई अपनी दौड़ पूरा करता है और अपने हिसाब से अपनी दौड़ की गति तय करता है। इससे पहले युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का शुभारम्भ किया था और इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी. के. यादव भी मौजूद थे। इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रीय रेलवे/ईकाइयों को ‘फिट इंडिया फ़्रीडम रन’ को लेकर जागरूकता फैलाने और इस अभियान में बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियों, उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों में दिए गए सरल कदम उठाते हुए खुद को फिट रखने की भी सलाह दी गई है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/