published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के प्रमुख देशों में कोरोना की वैक्सीन बनाने की मची होड़ के बीच सरकार को यह वैक्सीन सबको आसानी से उपलब्ध करने की दिशा में समावेशी रणनीति बनाने पर काम करना चाहिए। श्री गांधी ने कहा कि यह सही है कि भारत इस वैक्सीन का उत्पादन करने वाला दुनिया का प्रमुख देश होगा लेकिन इसके लिए उतनी ही सावधानी तथा रणनीति के साथ काम करने की ज़रूरत है।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/pranab-mukherjees-condition-stable/
उन्होंने कहा “भारत कोविड-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा। इस काम में उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए एक स्पष्ट परिभाषित, समावेशी और समान रूप से सबको वैक्सीन पहुंचाने की रणनीति पर काम करने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार को अब इस दिशा में काम करना ही चाहिए।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/