फर्स्ट लव क्रिस्टियन अकादमी से जुड़े एनबीए अकादमी इंडिया के प्रणव प्रिंस

न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): एनबीए अकादमी इंडिया के प्रणव प्रिंस ने वाशिंगटन, पेनसिल्वेनिया के प्राइवेट हाई स्कूल फर्स्ट लव अकादमी के साथ करार किया है। 17 साल के प्रणव अमेरिका में हाई स्कूल बास्केटबाल स्कालरशिप पाने वाले एनबीए अकादमी इंडिया के दूसरे पुरुष एथलीट बन गए हैं। साल 2018 में एनबीए अकादमी इंडिया में शामिल होने वाले प्रिंस ने इससे पहले 2016-17 में रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए प्रोग्राम में हिस्सा लिया था। वह एसीजी-एनबीए जम्प प्रोग्राम के माध्यम से चुने गए और फिर एनबीए अकादमी इंडिया के साथ जुड़े। छह फुट छह इंच लम्बे गार्ड प्रिंस ने 2018 में आस्ट्रेलिया तथा 2019 में अमेरीका में एनबीए अकादमी इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व किया था। हंगरी में साल 2019 में आयोजित यूरोपियन यूथ बास्केटबाल लीग के स्टेज-1 में प्रिंस ने चमकदार खेल दिखाया था।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/second-test-draw-england-continues-to-lead/

उन्होंने हर मैच में औसत 15.3 अंक स्कोर किए थे और साथ ही रीबाउंडिंग से औसत 8.8 अंक जुटाए थे। प्रिंस एनबीए अकादमी की उन 23 चमकदार प्रतिभाओं में से एक हैं, जिनका चयन 15 देशों से नवम्बर 2019 में आस्ट्रेलिया में आयोजित एनबीए ग्लोबल अकादमी डेवलपमेंट कैम्प के लिए किया गया था।cअपने चयन पर प्रिंस ने कहा, “मैं हाई स्कूल टीम में खेलने के इस अवसर के लिए इस अकादमी और कोच खायरी का धन्यवाद करना चाहूंगा। साथ ही मैं मेरे परिवार, एनबीए अकादमी इंडिया के हर एक सदस्य तथा मेरे सभी कोचों का शुक्रगुजार हूं। मेरे यहां तक के सफर में इन सबने भरपूर योगदान दिया है।’’ प्रिंस केरल निवासी हैं और 2019 में साबा बास्केटबाल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारत की अंडर-16 टीम के सदस्य थे। यह टीम पूरी चैम्पियनशिप में अजेय रही थी और इस टीम ने फीबा अंडर-16 एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया था।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *