नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीति अब और ज्यादा गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी आज चुनाव आयोग के पास पहुंची है। भाजपा ने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 15 को लागू करने का आग्रह किया है। प्रदेश में राजनीतिक हिंसा को रोकने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग से यह मांग की है। राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग को दो पेज का ज्ञापन सौंपा है। इसमें यह भी कहा गया कि राज्य के हालात कश्मीर से भी ज्यादा खराब हैं। यहां कभी भी किसी भी नेता पर हमला हो सकता है। चुनाव आयोग को सौंपे गए ज्ञापन पत्र में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले समेत कई अन्य घटनाओं को शामिल किया गया है।
बंगाल भाजपा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता को जल्द ही लागू किया जाए। हालांकि आम तौर पर चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद ही यह लागू की जाती है।