published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली, (वार्ता): ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्स-सीसीआई) के अध्यक्ष विश्वास त्रिपाठी ने युवाओं की वैश्विक सक्रियता पर पर बल देते हुए गुरुवार को कहा कि युवा सोच को बढ़ावा देने के लिए ऐसी नीतियां बनायी जानी आवश्यक हैं जिससे एक मजबूत नेटवर्क स्थापित हो सके। ब्रिक्स-सीसीआई ने बुधवार को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ के मौके पर ब्रिक्स-सीसीआई यंग लीडर्स प्रोग्राम के तहत अपनी वेबसाइट को लॉन्च किया। श्री त्रिपाठी ने उद्घाटन सत्र में मुख्य संबोधन में कहा कि युवाओं को वैश्विक सक्रियता से जोड़ने के लिए उनकी सोच और विचारों को बढ़ावा देने वाली ऐसी नीतियां बनाये जाने की जरूरत है जिससे एक मजबूत नेटवर्क बनाने में मदद मिल सके।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/corona-mortality-in-the-country-is-1-96-percent/
उन्होंने कहा,“ इसका उद्देश्य युवाओं के आसपास के सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करना है।” श्री त्रिपाठी यूएनआई निदेशक मंडल के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2020 का थीम, ‘यूथ इंगेजमेंट फॉर ग्लोबल एक्शन’ है। इसका ध्येय स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर युवाओं की क्षमता का पता लगाना और उसे मजबूती दिया जाना है।” उन्होंने कहा कि ब्रिक्स-सीसीआई यंग लीडर्स इस उद्देश्य को हासिल करने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी कृषि पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और प्रौद्योगिकी के जरिए इसे बढ़ावा भी दे सकते हैं। कार्यक्रम में ब्रिक्स और अन्य मित्र देशों के बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/