published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
हिसार,(वार्ता): पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की दलितों के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के मामले में हरियाणा के हिसार में विशेष अदालत में हांसी पुलिस ने आज भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल नहीं की। अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारक अधिनियम के तहत स्थापित विशेष अदालत में अधिवक्ता रजत कलसन की तरफ से दायर की गई याचिका पर गुरूवार को हांसी पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अदालत में रिपोर्ट पेश करने नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/little-guest-will-come-to-virat-and-anushkas-house/
शिकायतकर्ता कलसन ने बताया कि न ही पुलिस विभाग की तरफ से इस बारे में किसी तरह का अनुरोध या लिखित प्रार्थना पेश की गई कि रिपोर्ट क्यों नहीं पेश की गई या कब पेश की जाएगी। शिकायतकर्ता कलसन ने गत दो जून को युवराज के खिलाफ एक शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपने साथी क्रिकेटरों से बातचीत के दौरान दलित समाज को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/