published by saurabh
इसे भी देंखें-https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
प्रतापगढ़(ST News): उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के बाधराय क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में एक 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुखविर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ में बाघराय चौराहे के पास से गैंगेस्टर के अभियोग में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश पंकज मिश्र को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/modi-ayodhya-hanumangarhi/
उन्होंने बताया कि वह जिले के टॉप 10 अपराधियो में से एक है।उन्होंने बताया कि बदमाश पंकज मिश्र, बाधराय क्षेत्र के पंचमहुआ गांव का निवासी है। उसके खिलाफ हत्या , गैंगेस्टर एक्ट , आर्म्स एक्ट के छह मामले विभिन्न थानों में पंजीकृत है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/