फेज-4 के अंतर्गत नबी करीम मेट्रो स्टेशन पर बनेगी बहुमंज़िला पार्किंग सुविधा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और उत्तरी दिल्ली नगर निगम (नॉर्थ डीसीडी) संयुक्त रूप से मध्य दिल्ली क्षेत्र के नबी करीम में एक बहुमंज़िला कार पार्किंग (मल्टीलेवल) सुविधा विकसित करने जा रहे हैं, जहां 3000 से अधिक कारें पार्क की जा सकेंगी। डीएमआरसी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति मेें बताया कि कार पार्किंग सुविधा, नबी करीम स्टेशन परिसर का ही हिस्सा होगी। एक ओर जहां यह अंडरग्राउंड स्टेशन फेज़-4 के जनकपुरी (पश्चिम) – आर.के. आश्रम मार्ग मेट्रो कॉरिडोर और प्रस्तावित इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के बीच इंटरचेंज सुविधा प्रदान करेगा, वहीं एक तीन मंज़िला कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के साथ एक छह मंजिला कार पार्किंग का निर्माण भी स्टेशन भवन के ऊपरी हिस्से में किया जाएगा। पार्किंग सुविधा पूरी तरह से स्वचालित होगी। परियोजना के लिए डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, डॉ. मंगू सिंह और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त, ज्ञानेश भारती के बीच आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर दिल्ली के माननीय उप राज्यपाल अनिल बैजल (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा) व उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्री जयप्रकाश भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/shah-expressed-grief-over-the-accident-at-the-srisailam-hydropower-plant/

इसके अंतर्गत, डीएमआरसी द्वारा स्टेशन से संबद्ध सब-स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा और उत्तरी दिल्ली नगर निगम पार्किंग के साथ-साथ कॉमर्शियल सुविधाओं के लिए सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण करेगा। मेट्रो स्टेशन में चार भूमिगत लेवल होंगे और भवन की सतह से भूमितल सहित आठ मंजिलों का निर्माण किया जाएगा। सतह से ऊपर, तीन मंजिलों का उपयोग कॉमर्शियल उद्देश्यों के लिए तथा शेष छह मंजिलों का उपयोग पार्किंग हेतु किया जाएगा। शाही ईदगाह रोड, सदर बाजार के समीप स्थित कुल भूमि क्षेत्र लगभग 25,000 वर्ग मीटर का होगा। डीएमआरसी ने इस भूमि को इंटरचेंज स्टेशन निर्माण के लिए चिह्नित किया था जिसका स्वामित्व एनडीएमसी के पास है। इस पार्किंग सुविधा से नबी करीम क्षेत्र में पार्किंग संबंधी समस्याओं में कमी आएगी, जहां शहरीकरण की समस्याएं जैसे भीड़भाड़ और पार्किंग स्थल की कमी जैसी चुनौतियां देखी जाती हैं। डीएमआरसी ने इससे पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक बहुमंजिली पार्किंग सुविधा का निर्माण किया था।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *