published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
इस्लामाबाद (वार्ता): पाकिस्तान ने कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी की बात से एक बार फिर पलटी मारते हुए कहा है कि दाउद पाकिस्तान में मौजूद नहीं है। पाकिस्तान ने अपनी अधिसूचना में कहा, “संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के चैप्टर सात के तहत सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2368 (2018) को अपनाया गया है जिसमें 18 अगस्त, 2020 तक, आईएसआईएल और अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने अपनी कुछ प्रविष्टियाें को मंजूरी दे दी है, जिसमें संपत्ति जब्त करना, यात्रा प्रतिबंध और निर्धारित हथियार तथा आंतकवादियों और उनके संगठनों की सूची दी गयी है।”
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/decline-in-gold-reserves-reduces-foreign-exchange-reserves/
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद जिस पर भारत में अन्य आतंकी हमलों के अलावा मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार विस्फोटों का मास्टरमाइंड होने का आरोप है, जो भारत की मोस्ट वांटेड की सूची पर शीर्ष पर है, लेकन पाकिस्तान ने कभी भी दाऊद के अपने यहां छिपे रहने की बात स्वीकार नहीं की। गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को देश में मौजूद आतंकवादियों की नई सूची जारी की है जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने 88 आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाये हैं। यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से एक सरकारी आदेश में यह स्वीकार किया है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में मौजूद है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/