गुलाम नबी के इस्तीफे पर ओवैसी ने उनपर कसा तंज

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली(वार्ता): कांग्रेस कार्य समिति की सोमवार को बैठक में पार्टी नेताओं की अंदरूनी कलह की रिपोटों और राज्यसभा में विपक्ष के नेता नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा सौंपने की बात पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने श्री आजाद पर तंज कसते हुए कहा,“45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए?” श्रीमती सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज वर्चुअल हुई इस बैठक की मीडिया में आई रिपोर्टों में कुछ वरिष्ठ नेताओं पर राहुल गांधी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिलीभगत के आरोप पर श्री आजाद बुरी तरह नाराज हो गए। उनकी अगुवाई में ही वरिष्‍ठ कांग्रेसियों ने श्रीमती सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी। श्री आजाद ने कहा कि अगर ‘भाजपा से सांठ-गांठ के आरोप सिद्ध होते हैं तो मैं त्‍यागपत्र दे दूंगा।’

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/national-session-of-nuj-i-on-september-11/

इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट कर तल्खी दिखाई थी। हालांकि बाद में श्री सिब्बल ने ट्वीट हटा लिया था। श्री ओवैसी ने श्री आजाद के इस्तीफे की बात पर तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा,“आदर्श न्याय, गुलाम नबी साहब मुझ पर यही आरोप लगाते थे। अब आप पर भी यही आरोप लगा है। 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए? अब ये साबित हो गया है कि जनेऊधारी लीडरशिप का विरोध करने वाला बी-टीम ही कहलाया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समुदाय के लोग समझेंगे कि कांग्रेस के साथ रहने से क्या होता है।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *