published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
बहराइच,(वार्ता): उत्तर प्रदेश में बहराइच के मोतीपुर क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को कानपुर देहात में एक करोड़ रुपये के फिरौती के लिये अपहरण के मुकदमे में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने यहां बताया कि अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में अभियान के चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक( मोतीपुर) जय नारायण शुक्ल के नेतृत्व में आज अण्डहनपुरवा तिराहा करमोहना से शातिर अपराधी ज्योति प्रकाश सिहं को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/old-man-raped-innocent-in-hardoi/
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कानपुर देहात मे करीब 15 दिन पूर्व सुशील तिवारी, निवासी खण्डवा मध्य प्रदेश के एक बड़े तान्त्रिक को बुलाकर अपने साथियो के साथ उसका अपहरण कर लिया। उसे छोड़ने के लिये एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गयी थी। इस मामले वह कानपुर देहात के अकबरपुर थाने में दर्ज अपराध संख्या 577/2020 धारा 364ए आईपीसी में भी वांछित चल रहा था।
श्री मिश्र ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर रिमांड के लिये न्यायालय में पेश किया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/