published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
रोम,(वार्ता): रियो ओलंपिक में 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका के एथलीट वेड वान निएर्केक इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। निएर्केक इटली में ट्रिस्ते मीट में 100 मीटर औऱ 400 मीटर दौड़ में हिस्सा ले सकते थे। यह टूर्नामेंट उनका 2017 के बाद पहला विदेशी टूर्नामेंट था। वह 19 जुलाई को इटली पहुंचने के बाद से क्वारेंटीन में रह रहे थे। निएर्केक विशेष विमान से यहां पहुंचे थे जिसमें सिर्फ सात लोग सवार थे। निएर्केक के मैनेजर पीट वान जिल ने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह कैसे हो गया। उन्होंने 28 पूरे सप्ताह ट्रेनिंग की और उन्हें इसके कोई लक्षण नहीं थे। उनका नतीजा पॉजिटिव आने के बाद भी उन्हें बुखार नहीं है।”
यह भी पढ़े –https://sindhutimes.in/womens-ipl-will-be-organized-in-uae/
उन्होंने कहा, “इन 14 दिनों में हम सभी का चार बार टेस्ट किया गया। आखिरी बार गुरुवार को हमारा टेस्ट किया गया था। शुक्रवार को हमें फिर टेस्ट करने के लिए कहा गया और हम भी सुरक्षा रखना चाहते थे और नतीजे का इंतजार कर रहे थे।” 28 वर्षीय निएर्केक ने रियो ओलंपिक में 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में 43.03 सैकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक हासिल किया था। 2017 से हालांकि वह घुटने की सर्जरी के बाद बाहर चल रहे थे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/