published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
मुरादाबाद,(ST News): उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने कहा है कि अधिकारी शासन की कल्याणकारी योजनओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में पूरी मदद करें।
श्री सिंह ने शनिवार को यहां बरेली मण्डल की विभागीय समीक्षा बैठक मे बरेली व पीलीभीत के सहायक प्रबन्धकों को असंतोषजनक प्रगति पर कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचाएं अधिकारी। बैठक से गैरहाजिर शाहजहापुर एवं पीलीभीत के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के अधीनस्थों को आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 40 प्रतिशत लोग अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित है। उन्होंने समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को उनके अधीन संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के इन वर्गो को लाभान्वित कर रोजगार सृजन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरुप “सबका साथ सबका विकास” लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/government-is-cutting-the-day-with-the-help-of-claims-akhilesh/
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों की संस्थाओं में ऑनलाइन पढ़ाई शुरु करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाये । सभी छात्र-छात्राओं के खातों का आधार नम्बर से लिंकेज अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन योजनान्र्तगत लाभार्थियों का सत्यापन, आधार लिंकेज एवं बैंक सीडिंग कराये जाने तथा रिक्तियों के सापेक्ष नये लाभार्थियों का चयन भी साथ ही साथ करा लिए जाने के भी अधिकारियों को आदेश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्र्तगत विगत वर्षो के लम्बित प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही करते हुए लम्बित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/