ताज के दीदार के लिए अभी और करना होगा इन्तजार , जाने क्या है वजह..!

आगरा उत्तर प्रदेश
 कोरोना  में भारत ने रूस को पीछे छोड़ा, तीसरे पावदान पर पहुंचा  
published by Imran
आगरा। कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामले ना सिर्फ देश बल्कि उत्‍तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि इस समय देश में अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) चल रहा है, जिसमें 6 जुलाई से देश भर के स्मारक और ऐतिहासिक स्थल खोले जाने हैं, लेकिन कोरोना को देखते हुए आगरा में ताजमहल (Taj Mahal) और बाकी स्मारक अभी नहीं खोले जाएंगे.

इसका  फैसला आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने पुरातत्व विभाग के साथ हुई बैठक में लिया. डीएम ने आगरा में कोरोना की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल, आगरा किला, अकबर टॉम्ब सिकंदरा इत्यादि समस्त संरक्षित स्मारकों को ‘बफर जोन’ मानते हुए अग्रिम आदेशों तक फिलहाल ना खोले जाने का निर्णय लिया गया है.

डीएम ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. स्थिति को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा. सिंह ने बताया कि सोमवार से कोई भी धार्मिक स्थल दर्शानार्थियों के लिए नहीं खुलेगा. ताजमहल, फतेहपुर सीकरी समेत सभी पुरातत्व स्मारक बंद रहेंगे. यह पहला मौका है जब इन स्मारकों को इतने लंबे समय के लिए बंद रखा गया है. बता दें कि 372 सालों में ताजमहल के दरवाजे पहली बार ढाई महीने से भी ज्यादा समय तक बंद रहे हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने अनलॉक 2.0 के दौरान सभी स्‍मारक खोलने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसका अंतिम फैसला राज्‍य सरकारों पर छोड़ा है. अगर यूपी की बात करें तो सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कई अहम फैसले लेने की जिम्‍मेदारी जिलाधिकारियों को दे रखी है.

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें   http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *