published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
तिरुवनंतपुरम,(वार्ता): केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णा ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ कांग्रेस नीत संयुक्त डेमोक्रेटिक फ्रंट की ओर से पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पांच घंटे का समय निर्धारित किया है। चौदहवें केरल विधानसभा के विशेष एक दिवसीय 20वें सत्र की बैठक यहां सोमवार को शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य वी डी सतीशन ने पिनारायी विजयन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/mg-motors-started-its-old-cars-business/
अध्यक्ष ने कहा कि वित्त विधेयक और सदन की अन्य लंबित कार्यवाही पूरी होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला के उस प्रस्ताव को स्वीकार करने से इंकार कर दिया जिसमें राजनयिक बैग के सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के साथ कथित संबंधों को लेकर अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव पेश किया गया था।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/