published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
मेलबोर्न,(वार्ता): क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को कहा कि इस साल स्थगित हुआ उसकी मेजबानी का टी-20 विश्व कप उसे 2022 में मिलने पर कोई नाराजगी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया को इस साल अक्टूबर नवम्बर में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी लेकिन आईसीसी ने कोरोना के चलते गत 20 जुलाई को विश्व कप को स्थगित कर दिया था लेकिन उसके आयोजन की नयी तारिख नहीं बताई थी। शुक्रवार को आईसीसी ने इस विश्व कप को 2022 के लिए खिसका दिया और 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप को भारत के मेजबानी में बरकरार रहने दिया। कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि भारतीय बोर्ड 2021 का समय छोड़ने को तैयार नहीं है क्योंकि उसे 2022 और 2023 में लगातार दो वर्ष विश्व कप की मेजबानी करनी पड़ती।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/kareena-refused-to-work-on-chennai-express/
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक होक्ली ने कहा कि उनका संगठन विश्व कप को 2021 या 2022 में आयोजित करने के लिए तैयार था। दूसरी तरफ भारत को अगले वर्ष टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर कोई परेशानी नहीं है। होक्ली ने कहा, “हम इस फैसले से बिलकुल भी नाराज नहीं हैं और हम इस फैसले का पूरा सम्मान करते हैं। 2022 में विश्व कप होने से ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा बेहतर तरीके से आयोजित करने का पूरा मौका मिल जाएगा। हमें उम्मीद है कि 2022 तक स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जायेगी। ”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/