published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
वाशिंगटन,(वार्ता): जापान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी और गत वर्ष यूएस ओपन के उपविजेता रहे केई निशिकोरी ने रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वेस्टर्न और सदर्न ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। निशिकोरी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए कहा, “मेरे पास कुछ दुर्भाग्यपूर्ण खबरें हैं। आज की सुबह मैं फ्लोरिडा में था और मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं।” निशिकोरी ने वेस्टर्न और सदर्न ओपन के लिए सोमवार को न्यूयॉर्क जाने की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/bhushan-to-file-a-review-petition-against-conviction/
यह टूर्नामेंट आमतौर पर सिनसिनाटी में खेला जाता था, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर इसे न्यूयॉर्क में यूएस ओपन के स्थल पर स्थानांतरित कर दिया गया है। दोनों टूर्नामेंट फ्लशिंग मीडोज में बिली जीन किंग राष्ट्रीय टेनिस सेंटर में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, “मुझे इस समय सिनसिनाटी टूर्नामेंट से बाहर होना होगा। मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं और संक्रमण के लक्षण कम हैं लेकिन ऐहतियात के तौर पर मैं कुछ दिनों तक पूर्णत: आइसोलेशन में रहूंगा।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/