न्यूजीलैंड क्रिकेट को इस साल चार देशों की मेजबानी का भरोसा

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

ऑकलैंड,(वार्ता): कोरोना वायरस के कारण अधिकांश क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने के बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट को इस साल के अंत तक वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बंगलादेश के साथ सीरीज की मेजबानी का भरोसा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें इन सीरीज को जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कराने का भरोसा है, जैसा हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोना वायरस के बाद वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान इस्तेमाल किया था। व्हाइट ने कहा, “हम शानदार प्रगति कर रहे हैं। मैं वेस्टइंडीज से फोन पर बात कर रहा था, उन्होंने पुष्टि कर दी है तथा पाकिस्तान ने भी पुष्टि की है। आस्ट्रेलिया और बंगलादेश का रवैया भी सकारात्मक है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/if-azhar-fails-should-search-for-new-captain-akram/

मेरे ख्याल से यह सीरीज तय है। हम एक या दो सप्ताह रुकेंगे और सरकारी एजेंसियों के साथ आइसोलेशन पर चर्चा करेंगे। यह लोग काफी समर्थन कर रहे हैं।” मौजूदा भविष्य दौरा कार्यक्रमों के अनुसार न्यूजीलैंड को विंडीज तथा पाकिस्तान के साथ टेस्ट और टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है जबकि बंगलादेश का साथ वनडे और टी-20 तथा ऑस्ट्रेलिया के साथ भी संक्षिप्त सीरीज खेलनी है। इन दौरों में हालांकि कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। महिला विश्व कप 2022 के लिए स्थगित किये जाने से न्यूजीलैंड के पास अतिरिक्त विंडो भी बन गयी है। महिला एकदिवसीय विश्वकप का आयोजन अगले साल छह फरवरी से सात मार्च तक न्यूजीलैंड में होना था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गत शुक्रवार को इसे 2022 तक स्थगित करने का फैसला किया था।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *