published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नई दिल्ली (वार्ता): देश के निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा फिर से निर्धारित करने के लिए गठित परिसीमन आयोग के कार्यालय का सोमवार को यहां उद्घाटन किया गया। परिसीमन आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना देसाई ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा तथा सुशील चंद्रा भी मौजूद थे जो परिसीमन आयोग के सदस्य भी हैं। यह कार्यालय राजधानी के होटल अशोका की तीसरी मंजिल पर स्थित है। इसमें एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी है जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा मौजूद है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/noconfidence-motion-will-be-discussed-in-kerala-vis/
गौरतलब है कि परिसीमन आयोग ने इस वर्ष मार्च में ही अपना कामकाज शुरू कर दिया था और अब तक उसकी चार औपचारिक बैठक भी हो चुकी हैं। इस आयोग के लिए हर राज्य से सहायक सदस्य मनोनीत किए गए हैं। आयोग ने परिसीमन के संबंध में आंकड़ों को एकत्र करने का काम पूरा कर लिया है। नया कार्यालय बनने से चुनाव आयोग के परिसीमन कार्य को तेजी मिलेगी। समारोह में चुनाव आयोग के अधिकारी, भारतीय पर्यटन विकास निगम तथा राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित थे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/