बिहार में अब लालटेन की जरूरत समाप्त हो गई – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

पटना (वार्ता): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में अपनी सरकार में बिजली समेत अन्य क्षेत्रों में हुए कार्यों के आधार पर मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधा और कहा कि अब बिहार में लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) की जरूरत नहीं रह गई है । श्री कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा प्रक्षेत्र की 4855.37 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारम्भ करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में बिजली की क्या स्थिति थी यह सभी जानते हैं। आज बिहार में बिजली की स्थिति में कितना बड़ा सुधार हुआ है यह भी लोग जान रहे हैं।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/crime-control-situation-in-uttar-pradesh-better-than-other-states/

उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में मात्र 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही थी जो आज बढ़कर 5,932 मेगावाट हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2012 में 15 अगस्त के दिन ही गांधी मैदान से उन्होंने घोषणा की थी कि यदि बिहार में बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो 2015 के विधानसभा चुनाव में वोट मांगने नहीं जायेंगे। वर्ष 2015 में सत्ता में आने के बाद 7 निश्चय कार्यक्रम लागू किया गया जिसमें हर घर तक बिजली पहुंचाने का निश्चय किया गया। हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम दिसंबर 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था जिसे अक्टूबर 2018 में ही पूरा कर लिया गया।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *