published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने ओलम्पिक कोर ग्रुप के निशानेबाजों के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में लगने वाले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर को कोरोना हालात न सुधर पाने के कारण टाल दिया है। भारत में निशानेबाजी की नियंत्रण संस्था एनआरएआई ने मंगलवार को अपनी बैठक में यह फैसला किया। एनआरएआई ने गत 14 जुलाई को अपनी आपात बैठक में यह फैसला किया था कि ओलम्पिक कोर ग्रुप के निशानेबाजों के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर लगाया जाएगा। आज की बैठक में उस फैसले की समीक्षा की गयी और फैसला किया गया कि कोरोना के मौजूदा हालात में शिविर लगाना किसी भी हाल में सुरक्षित नहीं होगा। बैठक के बाद एनआरआई ने एक बयान में बताया कि निशानेबाजों और कोचों की सुरक्षा सर्वोपरि है और उन्हें खतरे में नहीं डाला जा सकता।
एनआरआई शिविर के लिए नयी तारीखों और कार्यक्रम की घोषणा बाद में करेगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/