published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
प्रयागराज(ST News): प्रयागराज और लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 12,13, एवं 14 अगस्त को अदालतें नहीं बैठेगी। इन दिनो केवल अतिआवश्यक मामलो की सुनवाई ही हो सकेगी । इलाहाबाद में मुख्य न्यायाधीश और लखनऊ पीठ में वरिष्ठ न्यायमूर्ति के समक्ष अर्जेन्ट मुकदमो की सुनवाई मेेंशन स्वीकार होने पर हो सकेगी । उच्च न्यायालय में भी अन्य अदालतें नहीं बैठेगी। यही नहीं मुख्य न्यायाधीश के आदेश से 12,13,14,15 और 16 अगस्त को शारीरिक रूप से उपस्थित होकर अथवा ई-फाइलिग के मार्फत मुकदमो का दाखिला नहीं हो सकेगा। इन तीन दिनों 12,13,व 14 को न्यायिक व प्रशासनिक कार्य भी नहीं होगे ।
यह भी पढ़े– https://sindhutimes.in/135-gangster-criminals-will-be-attached-property-in-sonbhadra/
केवल नये दाखिल मुकदमो व बैकलाग को निपटाने के लिए रिपोर्टिंग अनुभाग सीमित स्टाफ से कार्य करेगा। मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर द्वारा पारित इस आदेश की अधिसूचना महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने जारी की है। जारी अधिसूचना के तहत 12 व 13 अगस्त को सुने जाने वाले मुकदमे 17 और 18 अगस्त को सुने जायेगे और 10 अगस्त के मुकदमे भी 18 अगस्त को सुने जायेगे। इसी प्रकार 14,17 व 18 अगस्त के मुकदमे 25,26,व 27अगस्त को सुने जायेगे। 5 से 14 अगस्त की घोषित विशेष पीठे 21 अगस्त तक जारी रहेगी। हाल ही में मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर महानिबंधक ने उच्च न्यायालय के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को कोरोना वायरस की जांच कराने का निर्देश दिया था। जांच के बाद बड़ी संख्या में स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर यह निर्णय लिया गया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/