published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली (वार्ता): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के ईडुकी जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 13 लोगों की मौत होने पर गहर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की है। श्री मोदी ने अपने टि्वट संदेश में लिखा है, “ ईडुकी में भूस्खलन के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/what-is-the-relationship-of-congress-with-chinese-communist-party-bjp/
एनडीआरएफ और प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायत में लगे हैं। ” एक अन्य टि्वट में उन्होंने लिखा है,“ पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो -दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी जबकि घायलों में से प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये की सहायता प्रदान की जायेगी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम 13 लोगोंं की मौत हो गयी और करीब 66 अन्य लापता हो गये।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/