published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली (वार्ता): केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए एक मोबाइल ऐप जारी किया है जो संबंधित अधिकारियों के लिए उपयोगी होगा। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि शहरी विकास मंत्रियों, मुख्य सचिवों, शहरी विकास सचिवों एवं प्रमुख सचिवों, पुलिस महानिदेशकों , जिलाधीशों, निगम आयुक्तों और 125 शहरों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म-निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री ने यह मोबाइल ऐप जारी किया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/cabinet-approves-handing-over-of-three-more-airports-to-adani/
यह ऐप स्थानीय शहरी विकास अधिकारियों के लिए उपयोगी होगी। श्री पुरी ने कहा कि इस योजना को रेहड़ी- पटरी और फेरी दुकानदारों को अपने व्यवसाय को फिर से शुरू करने की कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है। यह योजना विक्रेताओं को ऋण प्रदान करती है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/