Published by Aprajita
यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/security-in-badgam-district-of-jammu-and-kashmir/
भोपाल; रेल प्रशासन ने राजधानी भोपाल और जोधपुर के बीस स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए जोधपुर-भोपाल- जोधपुर के मध्य अगली सूचना तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर- भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस 01 नवंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन जोधपुर स्टेशन से 08.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.10 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04814 भोपाल- जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस 02 नवंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 17.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 18.45 बजे जोधपुर स्टेशन पहुँचेगी।
सूत्रों ने बताया कि यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में अपने नियमित गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के पाथ पर चलेगी, जो कि भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, बीना, मंडीबामोरा, गंजबासौदा, गुलाबगंज एवं विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
इस गाड़ी का दोनों दिशाओं में सलामतपुर, सांची, कल्हार, बरेठ, पबई, कंजिया, शाडोरागाँव, पिपरईगाँव, गुनेरूबामोरी, ओर, पगारा, महूगड़ा, सालपुरा, अटरू, अंता, केशोराय पाटन, कापरेन, आमली एवं रवांजना डूंगर स्टेशन पर हाल्ट समाप्त किया गया है।इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 13 डिब्बे रहेंगे।रेल प्रशासन के अनुसार यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है। यात्रीगण, कृपया इस गाड़ी में सफर सिर्फ़ कन्फर्म टिकट के साथ ही करें।