published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी एम जी मोटर ने पहली इंटरनेट एसयूवी हेक्टर और इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी को मिली सफलता से होकर स्मार्ट मोबिलिटी के साथ एमजी ग्लोस्टर लाँच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि वह ग्लोस्टर के साथ नई तरह की स्मार्ट मोबिलिटी लाने के लिए तैयार है। फुल साइज़ में प्रीमियम ग्लोस्टर एसयूवी में नई पीढ़ी की ऑटोमोटिव तकनीक होगी। स्मार्ट मोबिलिटी की एक नई लहर लाने को लेकर उत्साहित कंपनी ऑटो पार्क असिस्ट फीचर के साथ ग्लोस्टर को लाँच करेगी।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/precious-metals-are-rising-in-the-domestic-bullion-futures-market/
उसने कहा कि उसकी कोशिश एमजी के ब्रिटिश जीन को इस प्रीमियम एसयूवी के माध्यम से याद करने की है। यह बोल्ड, स्टर्डी, भरोसेमंद और वर्सेटाइल होने का नाम है। ग्लोस्टर एक ब्रिटिश जेट-इंजन विमान प्रोटोटाइप था और इसका नाम ब्रिटिश इंजीनियरिंग का प्रतीक है। बेस्ट-इन-क्लास फीचरों के साथ टॉवरिंग रोड प्रेजेंस, पॉवरफुल कैपेबिलिटी और लग्जरियस इंटीरियर के साथ ग्लोस्टर को भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में नए बेंचमार्क सेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/