published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
लखनऊ,(ST News): बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बालीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की मौत की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है। उन्होंने कहा कि सुशान्त के पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से मामला लगातार गहराता जा रहा है, अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस के करने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआइ ही करे।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/atul-kumar-anjan-has-corons-infection/
सुश्री मायावती ने गुरूवार को ट्वीटकर कहा “ बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जाँच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जाँच सीबीआई ही करे।” उन्होंने कहा “ साथ ही, सुशान्त राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो। ”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/