published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
लखनऊ (ST News): बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने की सीख दी और कहा कि सिर्फ राम राज की बात करने से कुछ नहीं होगा । बसपा प्रमुख ने आज दो ट्वीट किये और कहा कि बीजेपी द्वारा राम राज की बात करने से यूपी की गरीब जनता का विकास और उत्थान नहीं होने वाला और न ही जुल्म ज्यादती से निजात मिलने वाला है ।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/security-arrangements-tightened-in-ayodhya-after-the-arrest-of-is-terrorist/
श्री राम के उच्च आदर्शों पर चल कर सरकार चलाने से ही यह संभव हो सकता है । हालांकि यह सरकार इस पर चलती नजर नहीं आ रही है । उन्होंनें दूसरे ट्वीट में कहा कि खासकर ब्राहम्ण समाज के प्रति बीजेपी की जातिवादी कार्य शैली से दुखी होकर ब्राहम्ण अब बसपा से जुड़ रहे हैं । भाजपा ब्र्राहम्णों को बरगलाने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन वो अपने इरादे में सफल नहीं होगी और न उसके इरादे पूरे होंगे ।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/