published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि मौजूदा टीम इंडिया और संन्यास लिए हुए खिलाड़ियों के बीच विदाई मैच का आयोजन होना चाहिए। यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब संन्यास लिए हुए खिलाड़ियों का फेयरवेल मैच आयोजित कराने की मांग की गयी है। उल्लेखनीय है कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें विदाई मैच का मौका नहीं मिला है। पठान ने ट्वीट कर कहा, “कई लोग उन खिलाड़ियों के लिए विदाई मैच की मांग करते हैं जिन खिलाड़ियों को अच्छे तरीके से विदाई नहीं दी जाती है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/no-cricketer-bigger-than-dhoni-after-2000-balaji/
मेरे ख्याल से मौजूदा भारतीय टीम और संन्यास लिए हुए खिलाड़ियों के बीच विदाई मैच का आयोजन कराना चाहिए।” पठान ने इसके साथ ही संन्यास लिए हुए खिलाड़ियों की एकादश की सूची जारी। खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैः गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, इरफान पठान, अजीत आगरकर, जहीर खान और प्रज्ञान ओझा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/