मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव येचुरी ने मोदी को पत्र लिखा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,( वार्ता): मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अंडमान निकोबार दीप समूह में संक्रमित मरीजों की तत्काल जांच के लिए कदम उठाने की अपील की है। पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने अखबारों में यह खबर देखी कि आपने अंडमान निकोबार दीप समूह में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उच्च गति वाले ब्रॉडबैंड कनेक्शन को लागू करने की दोबारा घोषणा की जबकि यह घोषणा कई साल पहले हो चुकी थी और अखबारों में छपी रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई से इसे समुद्र के भीतर बिछाने का काम भी शुरू हो गया है । उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि अंडमान निकोबार के दीप समूह काफी दूर-दूर तक है और वहां केवल पोर्ट ब्लेयर में ही कोविड-19 का अस्पताल है तथा एक ही जांच केंद्र है।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/kovind-will-address-the-nation-on-the-eve-of-independence-day/

वहां कोविड-19 की रिपोर्ट आने में आठ दिन लग जा रहे हैं , तब तक मरीजों की स्थिति और नाजुक हो जा रही है तथा उन्हें सांस लेने की तकलीफ भी बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं उस अस्पताल में 18 डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं । उन्होंने कहा कि उत्तरी अंडमान में आधी से अधिक आबादी है और वह पोर्ट ब्लेयर से काफी दूर है इसके लिए मरीजों को उस अस्पताल में पहुंचने में काफी समय लग जाता है ।यह देखते हुए यह आवश्यक हो जाता है कि अंडमान निकोबार में भी टेस्ट के लिए अन्य केंद्र खोले जाएं और जांच की रिपोर्ट कम समय मे आये तथा और अस्पताल भी विकसित किए जाएं। यह सब काम शीघ्रता से हो तभी लोगों की जान बच सकती है। माकपा नेता ने कहा कि अंडमान निकोबार एक केंद्र शासित क्षेत्र है और वह सीधे गृह मंत्रालय के अधीन आता है। उस उपमहाद्वीप के लोगों को प्रशासन से मदद मांगने के अलावा और कोई चारा नहीं बचता इसीलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्रवाई करें क्योंकि यह सीधे आपके कार्य क्षेत्र में आता है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *