published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
लखनऊ(ST News): पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बरसात से उत्तर प्रदेश में बाढ़ की हालत विकराल रूप लेती जा रही है और कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं । केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा नदी बदायूं और बंलंदशहर में खतरे के निशान के पास पहुंच गई है जबकि शारदा नदी लखीमपुर खीरी में खतरे के निशान को पार कर गई है । सरयू नदी भी बाराबंकी ,अयोध्या और बलिया में खतरे के निशान से ऊपर है । आयोग ने कहा है कि राप्ती नदी बलरामपुर और गोरखपुर में तथा गंडक ने कुशीनगर में खतरे के निशान को पार कर लिया है ।बस्ती से मिली सूचना के अनुसार बाढ़ से 50 गांव प्रभावित हैं जिनमें बीस गांव पूरी तरह डूबे हुये हैं ।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/toilets-will-not-be-built-in-school-premises/
बाढ़ से बीस हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है । लोग बंधे पर शरण लिये हुये हैं लेकिन लगातार हो रही तेज बरसात ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी है । पशुओं के चारे की समस्या हो गयी है ।जिला प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिये तिरपाल और खाने पीने की व्यवस्था की है । लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिये 70 नाव लगाई गई है ।हजारों हेक्टयर में लगी खड़ी फसल बर्बाद हो गयी है । गांव के लोग घरों से निकलने में जरूरी सामान भी नहीं निकाल पाये थे । यही हालत गोंडा की भी है ।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/