कोविंद, नायडू, मोदी समेत कई नेताओं ने दी अटल बिहारी वाजपेयी काे श्रद्धांजलि

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत अन्य बड़े नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्‍थल ‘सदैव अटल’ जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। वह भाजपा के पहले नेता थे जो देश के प्रधानमंत्री बने थे। श्री कोविंद आज सुबह सदैव अटल पहुंचे और श्री वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्व. वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट में कहा,” हमारी पीढ़ी के ओजस्वी वक्ता, अजातशत्रु, उदार लोकतांत्रिक मूल्यों के वाहक, शब्द शिल्पी, प्रखर राष्ट्रवादी कवि, कुशल प्रशासक, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं!” उन्होंने लिखा,” प्रार्थना करता हूं कि अटल जी द्वारा स्थापित उदार सौहार्दपूर्ण राजनीति की शिष्ट मर्यादाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें। ” श्री मोदी ने कहा कि देश सदैव श्री वाजपेयी की अभूतपूर्व सेवा और देश के विकास में उनके योगदान को याद रखेगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की कविता ‘हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा’ साझा करते हुए उन्‍हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/modi-not-confident-of-armys-ability-rahul/

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्व. वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट में लिखा, ” नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन। श्री शाह ने कहा, “अटल जी के कार्यकाल में देश ने पहली बार सुशासन को चरितार्थ होते देखा। जहां एक ओर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान, पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे विकासशील कार्य किए तो वहीं दूसरी ओर पोखरण परीक्षण व करगिल विजय से मजबूत भारत की नींव रखी।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट में लिखा, ” अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं। भारत के विकास और आम लोगों के लिए किए गए उनके कार्य सदैव याद रखे जाएंगे। भारत के लिए उनके विचार भावी पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा,” भारतीय राजनीति के स्तंभ, पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन। भाजपा को वटवृक्ष बनाने में आपका योगदान सर्वविदित है। लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/