published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
बहराइच,(ST News): उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मटेरा क्षेत्र के परसपुर गांव निवासी मुफ्ती अब्दुल्ला ने तहरीर देकर कहा कि नानपारा क्षेत्र निवासी एक युवक ने फेसबुक पर अपमानजनक धार्मिक पोस्ट डाली है।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/modi-expressed-grief-over-the-death-of-people-in-landslides-in-kerala/
पोस्ट डालने की जानकारी होने पर विशेष वर्ग के लोग एकत्रित हो गए और कोतवाली का घेराव कर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व नानपारा कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने तहरीर लेकर आरोपी गुड्डू वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा निवासी राजापुरवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद समुदाय के लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वह वापस चले गए।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/