जालना, (एजेन्सी )। महाराष्ट्र के जालना जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमित 304 नये मामले मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19133 हो गयी।
यह भी पढ़ें- राजनाथ बोले, बंगाल में ममता का खेल अब खत्म
सूत्रों के अनुसार जिले में आज कोरोना वायरस के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुयी। अब तक कुल 415 लोगों की मौत हो चुकी है। आज जिले में कोरोना वायरस के 393 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17457 तक पहुंच गयी। जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 90़ 34 प्रतिशत है। वर्तमान में जिले के अलग-अलग अस्पतालों में कुल 1261 मरीज इलाज करा रहे हैं।