बेटियों की हत्या करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, पुलिस के सामने आया ये अजीबो-गरीब अंधविश्वास

अपराध इमेज गैलरी गैलरी टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

Published by Aprajita

बॉलीवुड से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/virat-kaholis-wife-anushka-sharma-gave-birth-to-the-daughter-on-monday-afternoon/

आंध्र प्रदेश;चित्तूर  जिले में अंधविश्वास के कारण अपनी ही बेटी की हत्या करने वाले माता-पिता को मदनपल्ले पुलिस  ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने माता-पिता पर हत्या का मामला दर्ज किया है।  इसमें अचरज की बात यह है कि बेटियों की हत्या करने वाले ये उच्च शिक्षित माता-पिता का यह मानना था कि कलयुग समाप्त होकर सतयुग आने वाला है और दैवीय शक्ति से वे कुछ घंटों में फिर से जिंदा हो जाएंगी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें;http://ratnashikhatimes.com/press-cinematographer-manoj-devgan-who-has-been-associated-with-photo-journalism-for-a-long-time-died-today-in-meerut-on-28-december-2020/

डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस रविमनोहर अचारी  ने मंगलवार को पुलिस से बताया, ‘हमने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है और पिता पुरुषोत्तम नायडू और पद्मजा को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें अब अदालत में पेश किया जाएगा।’ एन पुरुषोत्तम नायडू मदनपल्ले के गवर्नमेंट वूमन डिग्री कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल हैं और उनकी पत्नी पद्मजा प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल कॉरेसपॉंडेंट हैं। दोनों ने मिलकर कथित तौर पर अपनी दो बेटियों को मार डाला।

यहाँ पर क्लिक करे;https://sindhutimes.in/a-pain-accident-occurred-in-the-government-hospital-in-bhandara-district-of-maharashtra-in-the-early-hours-of-saturday-10-newborns-died-due-to-fire-in-the-hospital/

पुलिस के अनुसार, यह पूरा मामला अंधविश्वास का है। पुलिस ने दोनों का कोविड-19 टेस्ट मदनपल्ले के सरकारी अस्पताल में कराने की कोशिश की लेकिन पद्मजा ने इससे इनकार कर दिया और खुद के भगवान शिव होने का दावा कर रही है। तब पुलिस ने उसका टेस्ट अपनी गाड़ी में ही कराया। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/police-filed-a-case-against-aimim-state-president-shaukat-ali-in-connection-with-collecting-mob-in-violation-

दो बेटियों में एक 27 वर्षीय अलेख्या भोपाल में पोस्टग्रेजुएशन कर रही थी वहीं उनकी छोटी बहन  22 वर्षीय सई दिव्या BBA की पढ़ाई के साथ म्यूजिक सीख रही थी। मामले का विवरण देते हुए  DSP ने बताया कि पुरुषोत्तम और पद्मजा काफी अंधविश्वासी हैं और रहस्यमयी रिवाजों को अंजाम दे रहे थे। DSP ने आगे बताया कि उन्हें साइकोलॉजिकल दिक्कतें भी हैं। रविवार रात इन दोनों ने अपनी छोटी बेटी सई दिव्या को त्रिशूल से मार डाला। इसके बाद बड़ी बेटी अलेख्या के मुंह पर तांबे का बर्तन  रख दिया और उसपर डंबल से चोट की जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुरुषोत्तम ने खुद अपने एक कुलीग को बुलाकर पूरी घटना बताई जिसके बाद पुलिस को इस मामले की खबर मिली।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें;http://ratnashikhatimes.com/u-p-biennial-session-of-the-industrial-training-institute-employees-union/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *