लखनऊ में नए साल पर पहला रोजगार मेला आठ को, जान‍िए क‍िसको म‍िल सकता है मौका

इमेज गैलरी उत्तर प्रदेश लखनऊ न्यूज़

Published by Aprajita

लखनऊ; lucknow यदि आप बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सेवायोजन विभाग की ओर से राजधानी में नए साल पर पहला रोजगार मेला आठ जनवरी को लगाया जा रहा है ।करीब 300 पदों के लिए हाई स्कूल से लेकर स्नातक पास युवा मेले में शामिल हो सकते हैं। पांच कंपनियोंं की ओर से 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं । बेरोजगार सेवायोजन विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सहायक निदेशक सेवायोजन सुधा पांडेय ने बताया की ऑनलाइन आवेदन के साथ सुबह 10 बजे से साक्षात्कार होगा कोई भी बेरोजगार आठ तारीख तक विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीयन और आवेदन कर सकता है। कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों के साथ अभ्यर्थियों को  lucknow लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में साक्षात्कार के लिए आना होगा। परिसर को सैनिटाइज कर दिया गया है। सभी से अपील की गई है कि शारीरिक दूरी बनाए रखकर साक्षात्कार में हिस्सा लें। कंपनी के प्रतिनिधियों को भी सुरक्षा संसाधनों के साथ आने के लिए कहा गया है।उन्होंने बताया कि पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन विभागीय पोर्टल मेले में sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत तथा ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एवं प्रवासी भी प्रतिभाग कर सकेगें। इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा। परिसर में मास्क लगाकर एवं दो गज की दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

काउंसिलिंग पर जोर 

जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा ने बताया कि काउंसिलिंग के माध्यम से युवाओं को रोजगार के नए अवसरों के साथ ही पढ़ाई और तैयारी के बारे में बताया जा रहा है। स्कूलों और कॉलेज के अलावा बालिका विद्यालयों में प्राथमिकता दी जा रही है।क्वींस कॉलेज में काउंसिलिंग शिविर में युवाओं को रोजगार और आगे की पढ़ाई की जानकारी दी गई। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि किसी के दबाव के खुद पर विश्वास हो वही आपके करियर को नई दिशा दे सकता है। उन्होंने सेवायोजन विभाग की वेबसाइट के बारे मेें भी विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले बाबा ठाकुरदास समेत कई विद्यालयों में शिविर लगाया गया।

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/end-of-the-third-cycle-of-the-fourth-shell-bala-memorial-open-chess-competition-at-the-presision-chase-academy/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *