लखनऊ, सुलतानुपर रोड पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) चार हजार एकड़ की नई टाउनशिप बनाएगा। इस सिलसिले में डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को आठ गांवों के प्रधानों के साथ बैठक की। इसमें उन्हें बताया गया कि टाउनशिप विकसित करने के बाद प्राधिकरण किसानों को 25 फीसद जमीन वापस देगा, जिसमें उनके रोजगार के लिए मिश्रित भू उपयोग की जमीन व दुकानें भी होंगी। उद्देश्य होगा कि किसानों को रोजी-रोटी की कोई परेशानी न हो। लविप्रा उपाध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि योजना पर जल्द काम शुरू हो सकेगा। किसानों से लैंड पूलिंग योजना के तहत जमीन ली जाएगी। लविप्रा उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण और किसानों की प्रारंभिक बैठक में यह स्पष्ट हो गया है कि जमीन किसान देंगे। प्राधिकरण के अर्जन विभाग ने जमीन को लेकर अपना काम करीब-करीब पूरा करा लिया है।
यह योजना 17 सौ एकड़ की टाउनशिप से है अलग प्राधिकरण के अर्जन विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि चार हजार एकड़ की इस नई टाउनशिप का खसरा नंबर पहले से प्रस्तावित 17 सौ एकड़ की टाउनशिप से बिल्कुल अलग है। इस नई टाउनशिप का सुलतानपुर रोड पर पहले से काबिज सहारा वाली टाउनशिप से कोई लेना-देना नहीं है। उस टाउनशिप में नौ गांव हैं। चार हजार एकड़ वाली टाउनशिप में आठ गांव हैं, जिनमें बाजपुर, ढकवा, चौरिया, मूलकपुर आदि शामिल हैं।
योजना में हर वर्ग के लिए काटे जाएंगे प्लाट
चार हजार एकड़ की इस प्रस्तावित योजना में प्राधिकरण जरूरतमंदों के लिए जहां ईडब्ल्यूएस मकान बनाएगा, वहीं 75, 90,112, 150 व 200 वर्ग मीटर के प्लॉट भी देगा। इसी तरह वाणिज्यक प्लॉट की अलग से बेल्ट बनाएगा। इनके रेट क्या होंगे? इसको लेकर अभी कोई रूपरेखा नहीं बनी है। यहां के प्लॉट लॉटरी के जरिये प्राधिकरण बेचेगा। एकमुश्त पैसा जमा करने वालों को पूर्व की तरह छूट भी दी जाएगी।
स्कूल, पेट्रोल पंप, फायर स्टेशन की जमीन भी बेचेगा प्राधिकरण
प्रस्तावित योजना में स्कूल के लिए प्लॉट, पेट्रोल पंप, फायर स्टेशन और फेसिलिटी भूखंड भी प्राधिकरण बेचेगा। इसके अलावा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। सामुदायिक केंद्र और उपकेंद्र भी बनाए जाएंगे। सामुदायिक केंद्रों में उन किसानों को वरीयता मिलेगी, जिनकी जमीनें योजना में गई होंगी। इसका प्रस्ताव लाने पर भी प्राधिकरण विचार करेगा।
यह भी देखे;https://www.youtube.com/watch?v=n9V_Wlu0vWs
ये है लैंड पूलिंंग योजना लैंड पूलिंंग योजना के तहत किसान को एक चौथाई जमीन विकसित करके दी जाएगी। इस जमीन पर चाहे तो किसान मकान बनाए या नक्शा पास कराकर बेचे, ये उस पर निर्भर करेगा। प्राधिकरण द्वारा उसे यहां रोड, सीवर और पेयजल की सुविधा दी जाएगी। इसका भी किसानों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह सुविधा उनकी एक चौथाई जमीन पर मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।’यह नई योजना है। चार हजार एकड़ की नई टाउनशिप को सुलतानपुर रोड पर लाया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक हुई। किसान सहमत हैं। उम्मीद है कि जल्द काम शुरू होगा।’ -अभिषेक प्रकाश, डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष