लखीमपुर में पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर उसी तमंचे से खुद भी कर ली आत्महत्या

अपराध इमेज गैलरी लखीमपुर

published by Aprajita

लखीमपुर;थाना मैगलगंज क्षेत्र के किसान बाजार खखरा के निकट रेलवे लाइन के किनारे प्रेमी युगल ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर एसपी खीरी सहित सीतापुर जनपद की पुलिस भी मौजूद रही। सीतापुर जनपद की कोतवाली महोली क्षेत्र के गांव कचूरा निवासी दिनेश चौबे के पुत्र पवन चौबे (20) और गांव की ही संतोष कश्यप की पुत्री रेखा (18) का प्रेम प्रसंग था। दोनों पांच जनवरी की शाम चार बजे घर से लापता हो गए, जिसको लेकर लड़की के परिवारजन ने पवन सहित चार लोगों  के खिलाफ उसको बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए महोली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

महोली पुलिस उन तक पहुंच पाती, इससे पहले छह जनवरी की सुबह सात बजे के करीब पवन ने रिश्ते में अपने मामा को फोन कर कहा कि हमारे कारण किसी को परेशान नहीं होना पड़ेगा। हम गोली मारकर आत्महत्या कर रहे हैं और उसने पहले रेखा को 315 बोर के अवैध तमंचे से गोली मारकर खुद भी कनपटी पर गोली मार ली। दोनों के शव मैगलगंज क्षेत्र में खखरा के निकट रेलवे लाइन के किनारे मिले हैं। घटना की सूचना के

बाद मौके पर मैगलगंज थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना एसपी विजय ढुल को दी एसपी ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और सीओ मितौली शीतांशु कुमार के साथ मृतकों के परिवारजन से बात की। इस मामले में महोली कोतवाली में कल शाम ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका था, जिसके चलते क्षेत्राधिकारी महोली सहित सीतापुर जनपद का भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।

पुलिस ने पवन और रेखा के कपड़ों की तलाशी ली तो उनकी जेब से उनके आधार कार्ड,  कुछ रुपये व उनके बैग से कपड़े मिले हैं। घटनास्थल पर कारतूस का एक खोखा व दूसरा खोखा तमंचे के अंदर और मृतक पवन की पिछली जेब से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। रेखा की जींस की जेब से एक पत्र भी मिला, जिसमें उसने पापा की बात न मानने की बात कही है। मैगलगंज पुलिस ने फॉरेंसिक टीम, फील्ड यूनिट टीम के आने के बाद दोनों शवों की फोटोग्राफी कराई। एसपी विजय ढुल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। जांच कराई जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी देखें;https://sindhutimes.in/sourav-the-board-of-control-for-cricket-in-india-ie-bcci-president-and-former-india-captain-sourav-ganguly-will-not-be-discharged-from-the-hospital-today-i-e-on-wednesday-6-january/